सीजेरियन मां स्तनपान से बच्चों को दे सकती है तनाव
सीजेरियन प्रसव के बाद बच्चों को मां का दूध पिलाने से नवजात को तनाव हो सकता है। ये तथ्य एक शोध में उजागर हुआ है। भारतीय मूल के शोधकर्ता ने न्यूजीलैंड में किए एक अध्ययन में कहा है कि ऐसी मां जो सीजेरियन बच्चे को जन्म देती हैं।
सीजेरियन मां स्तनपान से बच्चों को दे सकती है तनाव सीजेरियन प्रसव के बाद बच्चों को मां का दूध पिलाने से नवजात को तनाव हो सकता है। ये तथ्य एक शोध में उजागर हुआ है। भारतीय मूल के शोधकर्ता ने न्यूजीलैंड में किए एक अध्ययन में कहा है कि ऐसी मां जो सीजेरियन बच्चे को जन्म देती हैं। उनके बच्चों को मां के दूध से हार्मोन के जरिए तनाव मिल सकता हैं।
ऑकलैंड विश्वविद्यालय के लिग्निस संस्थान के शोधकर्ताओं ने 650 माताओं के दूध के नमूनों के विश्लेषण के आधार पर तैयार अध्ययन का खुलासा बुधवार को किया। इसमें ऐसी माताओ को शामिल किया गया जिनके बच्चे तीन से चार महीने के थे। अध्ययन में प्राप्त निष्कर्ष से पता चलता है कि ऐसे माता जिनमें बच्चे का जन्म सीजेरियन के जरिए हुआ या जिनके पति उनके घर पर नहीं था उनके दूध में तनाव के लिए जिम्मेदार हार्मोन कॉर्टिसोल की मात्रा ज्यादा थी।
अपने बयान में शोधकर्ता शिखा पुंडीर ने कहा कि शरीर के तनाव का मुख्य नियंत्रक कॉर्टिसोल मूड और विकास को प्रभावित करता है।हालांकि इस हार्मोन की निश्चित मात्रा शरीर के बेहतर विकास के लिए जरूरी होती है। पशुओं पर किए गए अध्ययन से पता चलता है कि दूध में कॉर्टिसोल की ज्यादा मात्रा बच्चे के स्वभाव को प्रभावित करती है।
मां के दूध में पोषण और प्रतिरोधी शक्तियां बढ़ाने की क्षमता होती है। लेकिन शोधकर्ताओं का कहना है कि यह अभी साफ नहीं हो सका है कि तनाव हार्मोन बच्चों के विकास पर किस तरह असर डालता है। अध्ययन से प्राप्त नतीजो से माताओं से बच्चों में जाने वाले तनाव को रोकने में मदद मिलने की उम्मीद है। जो बच्चे के स्वास्थ्य पर लंबे समय तक प्रभाव डालता है।