सीतापुर ट्रिपल मर्डर: सीएम की निगरानी में टीमें कर रही जांच : रीता बहुगुणा जोशी
सीतापुर: यूपी के सीतापुर ट्रिपल मर्डर मामले में कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी मृतक व्यापारी की दोनों बेटियों से मिली और पुलिस की लचर कार्यशैली पर सवाल उठाये और बोली सीएम की निगरानी में घटना की जांच हो रही । रीता जोशी ने कहा, कि पूरी सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। हम दोनों बच्चियों से मिले। दोनों प्रोफेसनल है। एक इंजीनियर है और एक डॉक्टरी का कोर्स कर रही है। उनके दुःख की गहराई का अंदाज न आप नाप सकते है न हम। इन बच्चियों की एक ही मांग है कि सही मुलजिम पकड़ा जाए और कठोर कार्यवाही हो। कार्यवाही ऐसी हो कि दहल जाए इस तरह के अपराध करने वाले अपराधी की, ताकि अगली बार ऐसा अपराध न हो।
उन्होंने कहा, कि इन लोगो ने यह भी बताया, कि डेढ़ दो साल पहले एक हमला मृतक व्यापारी की लाइफ में हुआ था यह निष्क्रियता है जो इस घटना को अंजाम दे गयी। मुझे लगता है इस बार भी ढिलाई हुयी। करीब में कोतवाली है 100 नम्बर मिलाया, 108 मिलाया। एक घण्टे तक कोई सपोर्ट नहीं मिला। यह बात शासन प्रशासन के दृष्टि में है। सबसे पहले आवश्यकता है कि क्रिमिनल पकड़े जाये। मुख्यमंत्री जी ने समीक्षा बैठक में सख्ती से हिदायत दी है जल्द घटना का खुलासा हो। मुख्यमंत्री जी की इस घटना पर निगाह है, कि बच्चियो को जितनी सुरक्षा मिलनी चाहिए वह पर्याप्त नहीं है बच्चियो को पूरी सुरक्षा मिलनी चाहिए।