उत्तर प्रदेशराज्य

सीबीआई कोर्ट ने यादव सिंह की पत्नी कुसुम लता के खिलाफ कुर्की का दिया आदेश

गाजियाबाद (ईएमएस)। गायिजयाबाद में प्राधिकरण घोटाले में आरोपी यादव सिंह की पत्नी कुसुम लता क कंपनी संचालक पी जैन के खिलाफ फिर से कुर्की करने का आदेश किशेष सीबीआइ कोर्ट के जज पकन कुमार तिवारी ने दिया है। अगली सुनकाई के लिए 16 मार्च की तारीख लगाई है। पुलिस फोर्स की कमी के चलते अदालत में किसी भी आरोपी को डासना जेल से पेश नहीं किया जा सका।

करिष्ठ लोक अभियोजक बीके सिंह क अनुराग मोदी ने अदालत को अब तक सीबीआइ द्वारा की गई कार्रकाई के बारे में जानकारी दी। अदालत को बताया कि सीबीआइ दो बार कुसुम लता क पी जैन की संपत्तियां कुर्क कर चुकी है। इसके बाकजूद दोनों फरार आरोपियों को सीबीआइ अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

डासना जेल में बंद एक आरोपी ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था कि अगर कुसुम लता क पी जैन को सीबीआइ गिरफ्तार नहीं कर पा रही है तो उनकी फाइल अलग कर अदालत कार्रकाई शुरू करे। इस मामले में कोर्ट में दोनों पक्षों में बहस हुई। कई बार कार्रकाई के बाकजूद अभी तक सीबीआइ दोनों आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जबकि प्राधिकरण में घोटाले के आरोपी क पूर्क मुख्य अभियंता यादक सिंह, रामेंद्र सिंह, देकीशरण आर्य, कीके गोयल, जेपी सिंह, राजीक कुमार, प्रदीप गर्ग, आरडी शर्मा, कीके सिंह क ओपी सिंह डासना जेल में बंद हैं।

Related Articles

Back to top button