राष्ट्रीय
सीबीआई को असंवैधानिक करार देने से गंभीर संकट: बाबा रामदेव
जयपुर (एजेंसी)। योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि गुवाहाटी उच्च न्यायालय द्वारा केन्द्रीय जांच एजेंसी को असंवैधानिक करार दिए जाने से गंभीर संवैधानिक संकट खड़ा हो गया है, इसलिए उच्चतम न्यायालय को इस बारे में शीध्र विवेचना करनी चाहिए। स्वामी रामदेव ने यहां प्रेस से मिलिये कार्यक्रम में कहा कि भारतीय लोकतंत्र में यह पहली घटना है जब न्यायालय ने सीबीआई को असंवैधानिक संस्था बताया है। उन्होंने कहा कि इसके परिणाम स्वरूप बोफोर्स घोटाले से लेकर कोयला घोटाले तक न्यायालयों में दाखिल सभी आरोप पत्रों पर गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग .मुख्य सतर्कता आयुकत .सीबीआई तथा लोकपाल में पारदर्र्शिता से नियुकित और इन संस्थाओं की मजबूती से भ्रष्टाचार पर 9० प्रतिशत तक नियंत्रण पाया जा सकता है।