सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम शुरू, सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क
लखनऊ: राजधानी में सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की दसवीं और 12वीं के एग्जाम सोमवार से शुरू हो गए। साथ ही परीक्षा में इस बार 20 हजार 600 स्टूडेंट्स शामिल होंगे। पहले दिन हाईस्कूल के स्टूडेंट्स का साढ़े दस बजे इंग्लिश का पेपर है। एग्जाम को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं, परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए 18 केंद्र बनाए गए हैं। सीबीएसई बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का एग्जाम सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होगा। बोर्ड ने सभी स्टूडेंट्स को पौने दस बजे तक सेंटर पर पहुंचने के लिए कहा है। हालांकि, एग्जाम शुरू होने के 15 मिनट पहले ही क्लासरूम में एंट्री दी जाएगी। इस दौरान क्लास में मोबाइल फोन और बैग लाना मना है। परीक्षा केंद्रों को 18 सेक्टर में बांटा गया है, ताकि नकल करने वालों पर नजर रखकर उन्हें पकड़ा जा सके। इनमें केंद्रीय विद्यालय, बाल विद्या मंदिर, लखनऊ पब्लिक स्कूल, रेड रोज, आर्मी पब्लिक स्कूल सहित कई स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसके अलावा केंद्रों पर सुबह की पाली में इंग्लिश का पेपर हुआ। इस दौरान स्टूडेंट्स को पेन, पेंसिल, एडमिट कार्ड का खास ध्यान रखना है।