सीमा पर अमन चाहती है पाक सरकार: शरीफ
लाहौर। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार आर्थिक विकास हासिल करने के लिए देश की सीमा के अंदर और बाहर शांति चाहती है। उन्होंने यहां नेवल वार कॉलेज में नव निर्मित भवन का उद्घाटन करने के बाद कहा कि पाकिस्तान अपनी सीमाओं के अंदर और बाहर शांति एवं स्थिरता चाहता है ताकि अत्यावश्यक सामाजिक आर्थिक विकास के लक्ष्यों को हासिल किया जा सके। अपने राष्ट्रीय लक्ष्यों से भटकाव को हम वहन नहीं कर सकते। शरीफ ने कहा कि मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि मेरी सरकार ने जिन राष्ट्रीय लक्ष्यों को निर्धारित कर रखा है उसे पूरा करने की कोशिश लगातार जारी रखी जाएगी। शरीफ ने अपने मुल्क में शांति की इच्छा जताते हुए कहा कि वह इसकी संप्रभुता और स्वतंत्रता से कभी समझौता नहीं करेंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर चल रहे तनाव के बीच उनकी टिप्पणियां आई हैं। एजेंसी