राष्ट्रीय

सीमा पर तनाव के बीच भारत की दरियादिली, 11 पाकिस्‍तानी कैदी आज होंगे रिहा

नई दिल्ली : कुलभूषण जाधव की फांसी को लेकर पड़ोसी देश से तनाव के बीच भारत आज यहां की जेलों में बंद 11 पाकिस्तानी कैदियों को रिहा करने जा रहा है. यह फैसला अस्ताना में पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ की अनौपचारिक मुलाकात के बाद किया गया है| भारत के इस कदम को गुडविल जेस्चर माना जा रहा है| हालांकि पाकिस्‍तान का इस मामले में अलग ही कहना है। पाक की ओर से कहा गया है कि इन सभी कैदियों ने अपनी सजा पूरी कर ली है, इसीलिए भारत उन्हें रिहा कर रहा है। लेकिन भारतीय अधिकारियों का कहना है कि सभी पाक कैदियों की रिहाई मानवता के मुद्दे पर की जा रही है। इससे जाधव के मामले का कोई वास्‍ता नहीं है। वैसे बता दें कि जाधव का मामला भारत अंतरराष्‍ट्रीय कोर्ट तक लेकर गया है, जहां उसकी फांसी पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। भारत सरकार को अब ये उम्मीद है कि पाकिस्तान भी मानवता के आधार पर अपनी जेलों में बंद भारतीय कैदियों को रिहा कर देगा। सूत्रों की मानें तो सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, इस समय पाकिस्तान के जेलों में 132 भारतीय कैदी बंद हैं, जिनमें से 57 ने अपनी सजा काफी समय पहले ही पूरी कर ली है, लेकिन इन्‍हें अभी तक रिहा करने का फैसला नहीं लिया गया है। हालांकि पाकिस्तान का कहना है कि भारत पहले इन कैदियों की नागरिकता सुनिश्चित करे तभी उन्हें रिहा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button