राष्ट्रीय

सीमा पर पाकिस्तान कर रहा नियमों का उल्लंघन,भारतीय सेना दे रही मुहतोड़ जवाब

नौशेरा : शनिवार शाम पाकिस्तान की सेना के प्रमुख जनरल कमर बाजवा ने नियंत्रण रेखा के समीप मुजफ्फराबाद सेक्टर में किए गए दौरे के बाद से ही पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तानी सेना आज सुबह 6 बजकर 20 मिनट से ही जम्मू-कश्मीर की कृष्णा घाटी में फायरिंग कर रही है. भारतीय सेना भी लगातार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. वहीं खबर है कि पाकिस्तान ने कृष्णा सेक्टर के अलावा नौशेरा सेक्टर में भी फायरिंग शुरू कर दी है. नौशेरा में चल रही इस फायरिंग का भारतीय सेना जबरदस्त जवाब दे रही है.

ये भी पढ़ें: MP में राहुल को लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और हुए गिरफ्तार

सीमा पर पाकिस्तान कर रहा नियमों का उल्लंघन,भारतीय सेना दे रही मुहतोड़ जवाब

बता दे कि पाकिस्तान द्वारा पिछले 48 घंटों में 5 बार सीजफायर का उल्लंघन किया जा चूका है. इससे पहले कल भी पाक सेना ने सुबह पौने दस बजे नियंत्रण रेखा से सटे भीमबेर गली सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया था. इस दौरान उसने छोटे और ऑटोमैटिक हथियारों से गोलीबारी की.

ये भी पढ़ें: पहली नजर में ही इस क्रिकेटर को BAR गर्ल से हो गया था प्यार

गौरतलब है कि शनिवार शाम पाकिस्तान की सेना के प्रमुख जनरल कमर बाजवा ने नियंत्रण रेखा के समीप मुजफ्फराबाद सेक्टर का निरीक्षण किया. पाकिस्तान की सेना के प्रमुख ने करीब 1 माह के दौरान तीसरा एलओसी दौरा किया. बता दे कि जब इससे पहले जनरल बाजवा ने LOC पर सैनिकों से जब भेंट की थी तो उसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय पोस्ट पर हमला कर भारतीय सैनिकों के शवों को क्षतविक्षत कर दिया गया था.

Related Articles

Back to top button