अन्तर्राष्ट्रीय

सीरियाः दमिश्क के शिया कब्रिस्तान में धमाका 40 की मौत !

नई दिल्ली : सीरिया की राजधानी दमिश्क में एक कब्रिस्तान के पास शनिवार को हुए दोहरे बम विस्फोट में करीब 40 लोगों की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि इस हमले में 40 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। ‘द सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने यह जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सीरिया की राजधानी दमिश्क के शघौर इलाके में एक बड़े कब्रिस्तान के पास हुए विस्फोटों में बसों में सवार कम से कम 32 लोग मारे गए और 10 से अधिक लोग घायल हो गए।’ हालांकि, बाद में मृतकों और घायलों, दोनों का ही आंकड़ा 40 के करीब पहुंच गया।

सीरियाः दमिश्क के शिया कब्रिस्तान में धमाका 40 की मौत !

‘द सीरियन आब्जर्वेटरी फार ह्यमून राइट्स’ ने कहा कि बस के पास से गुजरते वक्त सड़क किनारे बम विस्फोट हुआ। दूसरे विस्फोट में एक आत्मघाती हमलावर ने बाब अल सगीर क्षेत्र में खुद को बम से उड़ा लिया। इस क्षेत्र में शियाओं के कब्रिस्तान हैं जहां दुनियाभर से तीर्थयात्री आते हैं। सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ के मुताबिक आतंकवादियों द्वारा रखे गए 2 बम बाब मुसल्ला में बाब अल सगीर कब्रिस्तान के पास फटे जिसमें कई लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए।

 

 

Related Articles

Back to top button