अन्तर्राष्ट्रीय

सीरियाई स्कूलों, अस्पतालों पर मिसाइल हमले में 50 मरे, UN ने बताया अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन

103518-missile-attack-on-syrian-hospitals-and-schools-un-general-secretary-ban-ki-moonदस्तक टाइम्स एजेंसी/ वाशिंगटन : संयुक्त राष्ट्र ने बताया है कि उत्तर सीरिया के अलेप्पो में सोमवार को कम से कम पांच अस्पतालों और दो स्कूलों पर हुए मिसाइल हमले में बच्चों सहित तकरीबन 50 नागरिकों की मौत हो गई।

मून ने माना अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन

 संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता फरहान हक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने माना कि इस तरह के हमले अंतरराष्ट्रीय कानून का घोर उल्लंघन हैं। उधर, सीरिया में ब्रिटेन स्थित निगरानी संस्था ‘सीरियन ऑब्जर्वेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि ऐसी आशंका है कि ये छापेमारी रूसी युद्ध विमानों ने किया है।
 

Related Articles

Back to top button