अन्तर्राष्ट्रीय

सीरिया और इराक में अपने लड़ाके भेजेगा तालिबान

pakistan_talibanइस्लामाबाद। पाकिस्तान तालिबान ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) का समर्थन करते हुए उसकी मदद के लिए अपने जेहादी भेजने का ऐलान किया है। उल्लेखनीय है कि आईएसआईएस का सीरिया और इराक के एक बड़े हिस्से पर कब्जा है और उसने अपने अधीन इलाकों को इस्लामिक स्टेट (खिलाफत) घोषित किया है। भगोड़े आतंकी मुल्ला फजलुल्ला की अगुवाई वाले तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने शनिवार को एक बयान जारी कर आईएसआईएस के प्रति समर्थन जताया। टीटीपी के प्रवक्ता शाहिदुल्ला शाहिद ने फजलुल्ला का संदेश मीडिया को भेजा है। इसमें कहा गया है कि पश्चिम एशिया में सभी मुस्लिम लड़ाकों को बड़े पैमाने पर अच्छाई के लिए एकजुट हो जाना चाहिए। फजलुल्ला ने कहा, हम इराक एवं सीरिया में अपने लड़ाकों को अपना भाई मानते हैं और हमें उनकी जीत पर गर्व है। हम उनके हिस्सा हैं और सुख एवं दुख की घड़ी में उनके साथ हैं। उसने कहा, मुस्लिम राष्ट्र को इराक एवं सीरिया में लड़ाकों से काफी उम्मीदें हैं। हम इम्तहान की घड़ी में आपके साथ हैं और सभी मुमकिन तरीकों से आपका साथ देंगे। एजेंसियां

Related Articles

Back to top button