अन्तर्राष्ट्रीय
सीरिया की सेना ने 32 चरमपंथियों को मार गिराया
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/09/syria-army1.jpg)
दमिश्क। सीरिया की सेना ने राजधानी दमिश्क के बाहरी इलाके में 32 चरमपंथियों को मार गिराया। मीडिया ने यह जानकारी दी।समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय समाचार एजेंसी साना के हवाले से बताया कि सेना ने बुधवार को पूर्वी दमिश्क में चरमपंथियों के कब्जे वाले उपनगर डुमा पर हमले किए और 20 चरमपंथियों को मार गिराया। पान-अरब अल मेयदीन टीवी ने बताया कि उत्तरी दमिश्क में भी अल कालामौन क्षेत्र में हमले किए गए, जिसमें 12 चरमपंथी मारे गए और 20 अन्य घायल हुए। दमिश्क के पूर्वी इलाके में बुधवार को सीरियाई सेना के चरपंथियों के इलाके में हमले करने के बाद चरमपंथियों ने भी सरकार के कब्जे वाले जिलों में भारी मोटार्र से हमले किए। इन हमलो में कई लोग मारे गए और कई घायल भी हुए। एजेंसी