अन्तर्राष्ट्रीय

सीरिया के दो बाजारों पर संदिग्ध रूसी हमलों में 39 की मौत

syria attackबेरूत:उत्तरी सीरिया के दो बाजारों पर संदिग्ध रूसी हवाई हमलों में कम से कम 39 नागरिक मारे गए हैं । यह जानकारी एक निगरानी समूह ने दी है । सीरियाई मानवाधिकार वेधशाला के अनुसार, कल मारत-अल-नासन स्थित ईंधन के बाजार में बोले गए हमलों में 16 नागरिक मारे गए । यह इदलिब प्रांत का एक गांव है । उत्तरी अलेप्पो प्रांत में आईएस समूह के कब्जे वाले गांव पर बोले गए हमलों में पांच महिलाओं समेत अन्य 23 नागरिक मारे गए । वेधशाला के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने बताया कि मस्काना गांव पर किए गए हमलों में आईएस के चार जिहादी भी मारे गए । इन हमलों में एक बाजार भी निशाना बना । ब्रिटेन के इस निगरानी समूह ने कहा कि दोनों स्थानों पर बोले गए हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं । यह वेधशाला जानकारी जुटाने के लिए जमीनी स्तर पर तैनात अपने सूत्रों के तंत्र पर निर्भर करती है और विमानों की पहचान उनकी उड़ान के तरीकों एवं इस्तेमाल की गई युद्धक सामग्री के आधार पर करती है ।
रूस ने 30 सितंबर को सीरिया में हवाई हमले शुरू किए थे । उसने शासन विरोधी सशस्त्र समूहों के खिलाफ हमला बोला है । इन समूहों में अमरीका द्वारा समर्थन प्राप्त विद्रोही एवं जिहादी समूह भी शामिल हैं । मार्च 2011 में सीरियाई संघर्ष की शुरूआत से अब तक 2.5 लाख से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं । लाखों लोग इस युद्धरत देश से अपने घरों को छोड़कर पलायन कर चुके हैं ।

Related Articles

Back to top button