सीरिया बम विस्फोट में 4० की मौत
दमिश्क (एजेंसी)। सीरिया की राजधानी दमिश्क में शुक्रवार को एक मस्जिद के पास हुए कार बम विस्फोट में 40 लोगों की मौत हो गई। ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्युमन राइट्स ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी ईएफई के मुताबिक ऑब्जर्वेटरी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि घटना में दर्जनों लोग घायल हुए हैं जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। बहुतों की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि विस्फोट सुक वादी बरादा गांव में हुआ यह क्षेत्र विद्रोहियों द्वारा नियंत्रित है। लेकिन सीरियाई सरकार ने समुदाय के बाहर ही सुरक्षाबलों की तैनाती की है। विपक्षी समूहों वाले नेशनल कोएलिशन ने आरोप लगाया है कि मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के दौरान हुआ यह विस्फोट राष्ट्रपति बशर असद के प्रति वफादार शक्तियों ने कराया है। वैसे आधिकारिक समाचार एजेंसी सना ने आतंकवादियों को हमले का जिम्मेदार बताया है। संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि सीरिया के आंतरिक संघर्ष के चलते मार्च 2०11 में कठोर सरकार के दमन के लिए किए जा रहे शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों में भड़क उठी हिंसा से लेकर अब तक 1०० ००० लोगों की जानें जा चुकी हैं।