International News - अन्तर्राष्ट्रीय

सीरिया में आतंकियों का हमला, उड़ाए तीन कार बम

अलेप्पो: सीरिया के अलेप्पो में तहरीर अल-शम जिसे आमतौर पर जबात अल-नुसरा के नाम से भी जाना जाता है, के आतंकियों ने तीन कार बमों के साथ सीरियाई सशस्त्र बलों के ठिकानों पर हमला किया है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक सीरिया के स्थानीय टीवी चैनल अल-मायादीन ने शनिवार को इस घटना की खबर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अलेप्पो के के पश्चिम में स्थित जहरा क्षेत्र में आतंकी समूह ने सीरियाई बलों के ठिकानों पर हमला किया है। यहां के एफएम चैनल में बताया गया है कि आतंकियों ने सेना के ठिकानों तक पहुंचने के लिए पहले एक कार को बम से उड़ाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकी पश्चिमी अलेप्पो में मौगेम्बो और शाहबा जिलों में भी हमले कर रहे हैं। सीरिया नौ वर्षों से गृह युद्ध की स्थिति में है, सरकारी बल कई विपक्षी समूहों के साथ-साथ आतंकवादी संगठनों के खिलाफ भी लड़ाई लड़ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button