अन्तर्राष्ट्रीय

सीरिया में बम विस्फोट, कई इमारतें तबाह

srदमिश्क। उत्तरी सीरिया के एलेप्पो शहर में गुरुवार को भयंकर बम विस्फोट में पुरातात्विक महत्व की एक होटल इमारत तबाह हो गई और आस पास की कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। समाचार एजेंसी साना के अनुसार  कार्लटन सीटाडेल होटल उस समय तबाह हो गया  जब आतंकवादियों ने होटल की इमारत के नीचे एक सुरंग में छिपाए गए बम में विस्फोट कर दिया।विस्फोट इतना भयंकर था कि होटल के आस पास स्थित कई दूसरी इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। कार्लटन सीटाडेल होटल डेढ़ सौ वर्ष पुरानी उस इमारत में स्थित था  जिसका प्रवेश द्वारा इस पुरातन शहर में 13वीं शताब्दी के सीटाडेल के सामने स्थित था और जिसे यूनेस्को ने विश्व विरासत का दर्जा दे रखा था।विस्फोट में हताहत होने वाले लोगों के बारे में अभी कोई सूचना नहीं मिली है।

Related Articles

Back to top button