सीरिया में विस्फोट 5 स्कूली बच्चों सहित 7 की मौत
दमिश्क (एजेंसी)। सीरिया के मध्य होम्स प्रांत में रविवार को प्राथमिक विद्यालय के पास हुए एक कार विस्फोट में पांच छात्रों और विद्यालय के दो कर्मियों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने राज्य की समाचार एजेंसी साना के हवाले से बताया कि विस्फोटकों से लदी कार में होम्स प्रांत के पूर्वी ग्रामीण क्षेत्र के एक विद्यालय के पास विस्फोट हो गया। मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। होम्स का पूर्वी इलाका सरकारी सेनाओं और जिहादी समूहों के बीच नए संघर्षों की नई जगह के तौर पर फिर से उभरा है। हिंसा के चलते सीरिया के कई विद्यालयों पर मोर्टार गोलाबारी और बम हमलों में बहुत से छात्रों की जान जा चुकी है। पिछला हमला नवंबर में राजधानी दमिश्क में हुआ था जब छोटी बस पर मोर्टार से गोलाबारी में पांच स्कूली बच्चे मारे गए थे। ऐसे हमलों के डर से बहुत से सीरियाइयों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना छोड़ दिया है। दमिश्क के पास विद्रोहियों द्वारा दैनिक मोर्टार गालाबारी से पीड़ित इलाकों के में ऐसा खासतौर से हो रहा है।