अन्तर्राष्ट्रीय

सीरिया में संघर्ष में 59 विद्रोहियों की मौत

syiदमिश्क (एजेंसी)। सीरिया के उत्तरी हिस्से में सप्ताहांत में कई विपक्षी इस्लामी गुटों और इराक के चरमपंथी इस्लामिक स्टेट व उत्तरी सीरिया के लेवंत संगठन के बीच हुए संघर्षों में कम से कम 59 लड़ाके मारे गए। यह जानकारी सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर मून राइट्स ने दी है। मृतकों में इस्लामिक स्टेट के नौ सदस्य शामिल हैं। यह अलकायदा से जुड़ा एक संगठन है। जबकि बाकी अल नुसरा फ्रंट और सीरियन इस्लामिक फ्रंट सरीखे अन्य इस्लामी गुटों के लड़ाके थे। आतंरिक मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि उत्तरी प्रांत इदलेब में इस्लामिक स्टेट के सदस्यों ने उस इमारत की घेराबंदी कर सात लड़ाकों को मार डाला  जहां पीड़ितों को बंधक बनाकर रखा गया था। इसके परिणामस्वरूप अलेप्पो  अल राका और हामा प्रांतों में संघर्ष की घटनाएं सामने आ रही हैं। सीरिया में मार्च 2०11 में शुरू हुए आंतरिक संघर्ष में अब तक 1०० ००० से अधिक लोगों की जानें जा चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button