सीरिया में हवाई हमला, 4 तुर्किश सैनिकों की मौत, 9 घायल…
इंस्ताबुल: सीरिया के इदलिब प्रांत में सीरियाई सरकार द्वारा किए गए गोलाबारी में चार तुर्किश सैनिकों की मौत हो गई और 9 जख्मी हैं। इससे पहले रविवार को भी हवाई हमले में 14 लोग मारे गए। वॉर मॉनिटर ने इस बात की जानकारी दी। तुर्किश रक्षा मंत्रालय की ओर से आई जानकारी के अनुसार, तुर्किश सेनाओं ने इस हमले का जवाब दिया और इदलिब प्रांत में मौजूद कई टार्गेट को खत्म किया। सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद की सेना को रूस का समर्थन प्राप्त है।
सरकारी समाचार एजेंसी सना ने बताया कि रूस के हमले के बाद रॉकेट हमले का आरोप विद्रोहियों और जिहादियों पर लगाया जा रहा है और इसमें उत्तरी सीरिया में सरकारी शासन वाले क्षेत्र में तीन लोगों की मौत हो गई।
इस घटना पर चिंता जताते हुए संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि इस क्षेत्र में संघर्ष को खत्म करने की अपील की। उन्होंने कहा कि नागरिकों, उनके बुनियादी ढांचों जैसे स्वास्थ्य सुविधाओं पर हमले को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसी समस्या का समाधान सेना के द्वारा नहीं किया जा सकता है।