अन्तर्राष्ट्रीय
सीरिया : हवाई हमलों में आईएस के 2 कमांडरों सहित 180 आतंकवादी ढेर
मॉस्को: रूस की वायुसेना द्वारा जून की शुरुआत में सीरिया पर किए गए हवाई हमलों के दौरान आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के दो शीर्ष कमांडरों सहित 180 आतंकवादियों का सफाया हुआ.
ये भी पढ़े: योगी आदित्यनाथ ने अमूल प्लांट पहुंचकर उठाया छाछ का लुत्फ
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रूस की वायुसेना द्वारा 6 जून और 8 जून को किए गए हवाई हमलों में अबू उमर अल-बालजिकी और अबू यासिन अल-मासरी मारे गए थे. इसके अलावा, इन हवाई हमलों में आईएस के 180 आतंकवादी मारे गए. इसके साथ ही 16 स्वचालित और बख्तबंद वाहन एवं टैंक, चार ठिकाने और गोला-बारूद ठिकाने थे.