सीवर लाइन खोदाई से बर्बाद सड़कें बनाने का काम शुरू
मुरादाबाद : जिले में सीवर लइन खोदाई से कांठ रोड पर बर्बाद हुई सड़कों को बनाने की सुध जल निगम की कार्यदायी संस्था ने ले ली है। होली पर सीवर लाइन खोदाई के बाद सड़कें बनानी थीं लेकिन, जल निगम ने चार करोड़ रुपये का जुर्माना डाला तो तेजी से सड़कें बननी शुरू हो गईं हैं। डामर वाली सड़कों को नया बनाया गया है। सीसी टाइल्स की सड़कें भी ठीक की गईं हैं। पुराने शहर व दूसरे चरण की सड़कों के निर्माण की बात करें तो कांठ रोड पर सख्ती के चलते पुराने शहर की अपेक्षा कांठ रोड पर ठीक सड़कें बनाई गई हैं।
रामगंगा विहार, हिमगिरी, आशियाना, झांझनपुर, नई तहसील रोड, आदर्श कालोनी समेत कई क्षेत्रों की सड़कें बना दी गई हैं। अब तक 25 किमी सीवर लाइन खोदाई द्वितीय चरण में कांठ रोड की कालोनियों में हो चुकी है। इनमें करीब 20 किमी सड़कें बनाने का दावा किया जा रहा है। करीब 144 किमी सीवर लाइन कांठ रोड की कालोनियों में बिछाई जानी है।