सी.एम.एस. के सभी कैम्पस में उत्साह से मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस
लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल के सभी 18 कैम्पसों में बड़ी धूमधाम व उत्साह से स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया। जहाँ एक ओर सी.एम.एस. प्रधान कार्यालय पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी व डा. भारती गाँधी एवं सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने झंडारोहण कर स्वतन्त्रता दिवस समारोह का शुभारम्भ किया तो वहीं दूसरी ओर विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याओं ने अपने-अपने विद्यालय कैम्पस पर ध्वजारोहण किया। इसके अलावा, सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस में देशभक्ति से ओतप्रोत साँस्कृतिक-शिक्षात्मक कार्यक्रम सम्पन्न हुए, जिसके अन्तर्गत बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत लघुनाटिका, नृत्य व संगीत, अंताक्षरी, भाषण, वाद-विवाद आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
मुख्य समारोह सी.एम.एस. प्रधान कार्यालय पर सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बोलते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि ह आजादी हमें बड़े संघर्षों के बाद मिली है, अतः हमें स्वयं इसके महत्व को समझना चाहिए एवं भावी पीढ़ी का भी समझाना चाहिए। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने कहा कि स्वतन्त्रता दिवस उन महान आत्माओं के प्रति नमन व उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लेने का दिन है। अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन कर हम आजादी के उद्देश्यों को स्थापित कर सकते हैं। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को देशहित व विश्वहित का चिंतन दे रहा है और यह पुनीत कार्य विद्यालय के शिक्षकों की बदौलत ही संभव हो सकता है। उन्होंने सी.एम.एस. के सभी शिक्षकों, कार्यकर्ताओं व छात्रों को स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।