अन्तर्राष्ट्रीयब्रेकिंग

सुई की वजह से अपना पसंदीदा फल खाने से डर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लोग

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लोग आजकल अपना पसंदीदी फल स्ट्रॉबेरी खाने से डर रहे हैं। बताया जा रहा है कि किसी ने एक अफवाह फैला दी है। अफवाह है कि स्ट्रॉबेरी में सुई छुपाई गई है। जिसके कारण उत्पादक अब मेटल डिटेक्टर की सहायता से फल की जांच कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में तो सरकार ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है।

सुई की वजह से अपना पसंदीदा फल खाने से डर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लोग

सरकार ने रखा एक लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का ईनाम

मामले की जांच के आदेश देने के बाद ऑस्ट्रलिया के क्वींसलैंड प्रांत की सरकार ने अफवाह फैलाने वाले को पकड़ेन के लिए एक लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (72,000 अमेरिकी डॉलर) का इनाम रखा है। यह अफवाह बीते सप्ताह से फैलनी शुरू हुई थी।

इस अफवाह के फैसले के बाद से लोग तो परेशान हैं ही, साथ ही देश के मशहूर छह ब्रांडों- लव बेरी, डिलाइटफुल स्ट्रॉबेरी, ओसिस, बेरी आब्सेशन, बेरी लिशियस और डोन्नीब्रूक बेरिसीस ने बाजारों से अपने उत्पाद वापस ले लिए हैं।

दो स्ट्रॉबेरी में मिली सुई

अभी तक सराकर द्वारा कहा जा रहा था कि यह महज एक अफवाह है। लेकिन विदेशी मीडिया के मुताबिक दो स्ट्रॉबेरी में सुई पाई गई है।

Related Articles

Back to top button