एजेंसी /पटियाला: पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने बुधवार को कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से राज्य को ‘काफी फायदा’ पहुंचा, जिसके नतीजे के तौर पर विकास केंद्रित परियोजनाओं के लिए राज्य को पर्याप्त अनुदान मिला। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में शिअद-भाजपा गठबंधन को लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए जीत मिलेगी।
पहले पंजाब को केंद्र से कम धनराशि मिलती थी
पटियाला-2 (ग्रामीण) निर्वाचन क्षेत्र में संगत दर्शन कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले पंजाब को केंद्र से अपने हिस्से की कम धनराशि मिलती थी, लेकिन केंद्र में भाजपा नेतृत्व वाली राजग सरकार के गठन के साथ राज्य को केंद्र से अपने हिस्से की धनराशि मिलने लगी और भविष्य में भी उसे विकास परियोजनाओं के लिए केंद्र से ज्यादा धनराशि मिलेगी।
आप और कांग्रेस पर किया हमला
सुखबीर ने आप और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इन दलों के ‘सत्ता की भूख’ के एजेंडे के ठीक उलट शिअद-भाजपा सरकार का एजेंडा विकास केंद्रित है।