नई दिल्ली (एजेंसी) : अरुणाचल प्रदेश के टाटू में चीन ने टॉवर और कैंप बनाए, ताजा मामले में कुछ तस्वीरें सामने आईं जिनमें अरुणाचल प्रदेश के टाटू में चीन द्वारा बनाए गए कैंप और टेली कम्यूनिकेशन टॉवर नजर आ रहे हैं। चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और लगातार भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिशों में लगा हुआ है।
ताजा मामले में कुछ तस्वीरें दिखाई दे रही हैं, जिनमें अरुणाचल प्रदेश के टाटू में चीन द्वारा बनाए गए कैंप और टेली कम्यूनिकेशन टॉवर नजर आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार अरुणाचल के किबिथु की दूसरी तरफ स्थित टाटू में चीनी साने ने कैंप और कई मकानों का निर्माण किया है। इसके अलावा भी चीन ने अपनी पीएलए (पिपुल्स लिबलेशन आर्मी) के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया है।
इस पूरे मामले में अभी भारत सरकार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। इससे पहले भूटान के दावे वाले डोकलाम में भी इससे पहले चीन ने सड़क बनाने की कोशिश की थी जिसके विरोध में भारत ने भूटान का साथ दिया था।
डोकलाम का यह मसला तनावपूर्ण रहा और जून में दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने आ गईं थीं। आखिरकार कूटनीतिक बातचीत के माध्यम से 73 दिनों बाद इस मुद्दे का समाधान किया गया और दोनों देशों की सेनाएं पीछें हट गईं।