सुधींद्र कुलकर्णी पर फेंकी स्याही, शिवसेना पर आरोप
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
मुंबई। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की पुस्तक के विमोचन से कुछ ही घंटे पहले कार्यक्रम के मुख्य आयोजक व पूर्व पत्रकार सुधींद्र कुलकर्णी पर स्याही फेंकी गई, जिसका आरोप उन्होंने शिवसेना के कार्यकर्ताओं पर लगाया। घटना उस वक्त हुई जब कुलकर्णी मुंबई में सायन में स्थित अपने घर से निकल रहे थे। आरोप है कि शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कुलकर्णी के चेहरे पर स्याही पोत दी और उन्हें पुस्तक विमोचन कार्यक्रम रद्द करने के लिए कहा, जिसका आयोजन सोमवार दोपहर बाद होना था।
खुर्शीद की किताब ‘नाइदर ए हॉक, नॉर अ डोव : एन इनसाइडर्स एकाउंट ऑफ पाकिस्तान्स फॉरेन पॉलिसी’ का विमोचन होना था, जिस पर शिवसेना ने आपत्ति जताई थी। हालांकि कुलकर्णी पर स्याही फेंकने की घटना के बाद भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने थिंक टैंक ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन की ओर से आयोजित होने वाले इस समारोह को पूरी सुरक्षा देने का आश्वासन दिया। पिछले सप्ताह शिवसेना की धमकियों के कारण पाकिस्तान के प्रसिद्ध गजल गायक गुलाम अली के मुंबई और पुणे में होने वाले दो कन्सर्ट रद्द कर दिए गए। शिवसेना के इस कदम की चौतरफा आलोचना हुई। स्याही फेंकने की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कुलकर्णी ने संवाददाताओं से कहा, “शिवसेना को इस तरह के प्रतिबंध लगाने का कोई अधिकार नहीं है। हम एक सैद्धांतिक कदम उठाएंगे और इस समारोह को रद्द नहीं करेंगे।” कसूरी पहले से ही मुंबई पहुंच चुके हैं और कुलकर्णी ने मुख्यमंत्री से उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की अपील की है। कुलकर्णी ने समारोह के आयोजन को लेकर शनिवार रात शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी, लेकिन उन्हें इस तरह का कोई आश्वासन नहीं मिला कि कार्यक्रम में किसी तरह की बाधा नहीं डाली जाएगी। इस बीच, शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “पाकिस्तान के खिलाफ लोगों का गुस्सा कब किस रूप में कहां फूटेगा, इस बारे में पहले से बताना मुश्किल है।”