सुनंदा केस में अमर सिंह से दो घंटे पूछताछ
नई दिल्ली : सुनंदा पुष्कर मर्डर केस की जांच कर रही एसआईटी ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह से इस मामले में पूछताछ की। जांच एजेंसी ने उनसे 20 सवाल पूछे। इसमें कई नई बातें सामने आई हैं। कुछ दिन पहले अमर सिंह ने ही कहा था कि पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार को लेकर सुनंदा और उनके सांसद पति शशि थरूर के बीच उनके सामने ही जबरदस्त लड़ाई हुई थी। उनके इसी बयान के आधार पर उनसे पूछताछ की गई। वहीं एसआईटी ने इसके बाद सुनंदा के बेटे से भी पूछताछ की। दो घंटे चली पूछताछ : एसआईटी ने अमर सिंह के करीब दो घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘मैं यही मानता हूं कि जो भी इस मामले में दोषी है, उसका नाम सामने आना चाहिए। फिलहाल मामला एसआईटी के अधीन है और अभी जांच चल रही है इसलिए मैं सारी बातें सार्वजनिक नहीं कर सकता।’ सिंह ने कहा कि मैं शशि थरूर की बहुत इज्जत करता हूं। वह मेरे दोस्त के पति हैं। हालांकि इस मामले में मैं जो भी सच्चाई जानता था वह पुलिस को बता दी है।
दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं था: अमर सिंह ने पूछताछ में बताया है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं था। सुनंदा पाकिस्तानी पत्रकार मेहर से थरूर के संबंधों को लेकर परेशान थी। सुनंदा ने अमर सिंह को बताया था कि मेहर को लेकर दंपति में झगड़ा भी हुआ था। इतना ही नहीं सुनंदा ने आईपीएल के आरोपों को अपने सिर ले लिया था। उस रात मैंने सुनंदा को घर छोड़ा : मीडिया में आ रही रिपोर्टो के अनुसार, अमर सिंह ने पूछताछ में जांच एजेंसी को बताया कि सुनंदा की मौत से दो दिन पहले उन्होंने थरूर-सुनंदा समेत कुछ अन्य लोगों के साथ दिल्ली के एक होटल में डिनर किया था। खाना खाने के बाद सुनंदा होटल में रोती हुई दिखी। उस रात उन्होंने ही सुनंदा को घर छोड़ा था क्योंकि वह थरूर से काफी नाराज थी और उनके साथ घर भी नहीं जाना चाहती थीं। एजेंसियां