FBI ने 9 महीने बाद सौंपी फॉरेंसिक रिपोर्ट
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
नई दिल्ली: कांग्रेस के सांसद शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर मौत मामले में FBI की फोरेंसिक रिपोर्ट सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एफबीआई ने अपने फोरेंसिक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है कि सुनंदा की बॉडी में पोलोनियम (एक तरह का जहर) या रेडियोएक्टिव पदार्थ नहीं थे। सूत्रों के मुताबिक एफबीआई ने अपनी रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को भेज दी है। दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस ने इस साल फरवरी में सुनंदा के विसरा को एफबीआई की जांच के लिए वाशिंगटन भेजा था। एम्स के डॉक्टर्स पैनल ने इस बात का सजेशन दिया था कि जिस जहर से सुनंदा की मौत हुई है उसे भारत के लैब में डिटेक्ट नहीं किया जा सकता। आपको बता दें कि जनवरी 2014 में सुनंदा का शव लीली होटल में पाया गया था। शुरुआत में पुलिस इसे मौत का मामला मान रही थी लेकिन एक साल बाद 2015 जनवरी में दिल्ली पुलिस ने मर्डर केस रजिस्टर किया।