राष्ट्रीय

सुनंदा पुष्कर मामले में थरूर से दोबारा पूछताछ

shashi tharoorनई दिल्ली : विशेष जांच दल (एसआईटी) ने कांग्रेस के सांसद शशि थरूर से उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमयी मौत के सिलसिले में आज एक बार फिर पूछताछ की। पिछले चार सप्ताह में एसआईटी ने दूसरी बार थरूर से इस मामले में पूछताछ की है। सुनंदा की मौत के विभिन्न पक्षों के बारे में थरूर से दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज स्थित एसआईटी कार्यालय में पूछताछ की गई। यह दूसरी बार है, जब थरूर को दिल्ली पुलिस के कड़े सवालों का सामना करना पड़ा। इससे पहले 19 जनवरी को पुलिस ने उनसे पूछताछ की थी। एक सूत्र ने कहा, हमने कुछ जानकारियों लेने के लिए उन्हें बुलाया है। इस मामले की जांच कर रहे पुलिस दल ने अब तक कम से कम 15 लोगों से पूछताछ की है। दिल्ली पुलिस ने जिन लोगों से पूछताछ की, उनमें थरूर, उनके स्टाफ के सदस्य और करीबी मित्र शामिल हैं। aसुनंदा के बेटे शिव मेनन से पांच फरवरी को एसआईटी ने पूछताछ की थी। पुलिस के सूत्रों ने कहा था कि मेनन से थरूर और उनकी पत्नी सुनंदा के बीच के रिश्ते के बारे में पूछताछ की गई थी। समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह और वरिष्ठ पत्रकार नलिनी सिंह से भी पुलिस ने पूछताछ की।

Related Articles

Back to top button