मनोरंजन
सुपरस्टार यश की फिल्म KGF ने मारी बाजी, पहले ही दिन कलेक्शन के तोड़े सारे रिकॉर्ड

तमिल, तेलुगु के बाद अब बारी है कन्नड़ सिनेमा की हिंदी भाषी दर्शकों तक पहुंचने की कोशिश करने की। कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार यश की नई फिल्म केजीएफ यानी (कोलार गोल्ड फील्ड्स) हिंदी में भी रिलीज हो गई है। फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन ने कई बॉलीवुड फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। पहले ही दिन केजीएफ ने धमाल मचा दिया है।
आइए बात करते हैं पहले दिन के कलेक्शन की। केजीएफ के हिंदी वर्जन ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.10 करोड़ का कलेक्शन किया है। जबकि सभी भाषाओं को मिलाकर फिल्म ने 18.10 करोड़ की कमाई की है। जो कि किसी कन्नड़ फिल्म के लिए बहुत बड़ी बात है। फिल्म के कंटेंट की काफी तारीफ की जा रही है। जिसका नतीजा आप कलेक्शन के रूप में देख चुके हैं।

ट्रेड पंडितों की मानें तो फिल्म को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का काफी फायदा मिलने वाला है। फिल्म हिंदी में 8 करोड़ तक का वीकेंड कलेक्शन दे सकती है। केजीएफ को 5 भाषाओं में रिलीज की गई है- कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम। हिंदी में इस फिल्म को फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है।
प्रशांत नील निर्देशित इस फिल्म में यश ने लीड रोल निभाया है। ट्रेलर आने के साथ ही इस फिल्म की काफी चर्चा रही है। हिंदी भाषी दर्शकों के बीच भी केजीएफ के हिंदी ट्रेलर को पसंद किया गया है। ‘केजीएफ’ में तमन्ना भाटिया और मौनी रॉय ने आइटम सांग किए हैं। केजीएफ हिंदी में 1500 स्क्रींस पर रिलीज की गयी है, जबकि कन्नड़, तेलुगु में 400, तमिल में 100 और मलयालम में 60। केजीएफ का बजट 70 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म ऐसे ही कमाई करती रही तो बजट निकालने में कुछ ज्यादा समय नहीं लगेगा।
1951 से शुरू हुई ये कहानी केजीएफ, यानी कोलार गोल्ड फील्ड्स की कहानी है। कहानी एक महत्वाकांक्षी लड़के रॉकी की है जिसकी मां ने मरने से पहले उससे वादा लिया है कि वो जिये जैसे भी, लेकिन मरेगा दुनिया का सबसे अमीर आदमी बनकर। कहानी को दो भागों में बांटा गया है और इसका पहला भाग है ये ‘केजीएफ – चैप्टर वन’ नाम से रिलीज किया गया है।