सुपरहिट फिल्मों का यह डायरेक्टर आजतक चलता है ऑटो-रिक्शा से, नहीं खरीदी कोई कार
आप सभी जानते ही हैं कि आज के समय में भले ही बॉलीवुड के एक्टर के पास कार ना हो लेकिन बॉलीवुड डायरेक्टर के पास कार जरूर होती है. ऐसे में आज हम एक ऐसे डायरक्टर और एक्टर की बात कर रहे हैं जो ऑटो रिक्शा से चलता है. जी हाँ, हाल ही में शेखर कपूर ने ट्विटर पर बताया कि उनके पास कार नहीं है, और वे आज भी ऑटोरिक्शा से चलते हैं. जी हाँ, वहीं इस बात को सुनने के बाद ट्विटर पर शेखर कपूर के फैन्स हैरान रह गए. आपको बता दें कि शेखर कपूर ने ‘बैंडिट क्वीन (1994)’ और ‘मि. इंडिया (1987)’ जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई हैं. केवल इतना ही नहीं, शेखर कपूर हॉलीवुड में भी अपने जौहर दिखा चुके हैं और उन्होंने वहां ‘एलिजाबेथ’ फिल्म बनाई थी.
वहीं शेखर कपूर ने एक ट्वीट का जवाब देते हुए हाल ही में लिखा था, ‘मेरे पास कार नहीं है. मुंबई कार रखना बेवकूफी है. एक औसत साइज कार के लिए 6,00,000 लीटर लगते हैं. क्या हमें इस पानी का इस्तेमाल फसलों के लिए नहीं करना चाहिए.’ आप सभी को बता दें कि ऐसे ही बॉलीवुड के एक्टर-डायरेक्टर शेखर कपूर ने ट्वीट पर कार न रखने की वजह बताई थी. वहीं उसके बाद ट्विटर पर उनसे कार को लेकर सवाल पूछने का सिलसिला ही शुरू हो गया. उस दौरान एक फैन ने कहा कि ”हमें हैरत है कि आपके पास कार नहीं है और रिक्शा इस्तेमाल करते हैं?”
इस पर शेखर कपूर ने रिप्लाई किया, ‘मेरे पास कार नहीं है, इसलिए अकसर रिक्शा का इस्तेमाल करता हूं.’ वहीं एक फैन ने शेखर कपूर से कहा, ‘सच में आपके पास कार नहीं है. बॉलीवुड की हस्तियों के पास 20 से ज्यादा विदेशी कारें हैं.’ इस पर शेखर कपूर ने कहा, ‘मुझे अपनी सेल्फ एस्टीम दिखाने के लिए 20 विदेशी कारों की जरूरत नहीं है.’