अजब-गजब

सुपरह्यूमन, अद्भुत है इनकी शक्तियां

दुनिया में कुछ ऐसे शख्स है. जिनकी शक्तियों से दुनिया चोंक गयी थी. इन्ही शक्तियों की वजह से लोग इन्हें सुपरह्यूमन भी कहते है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही सुपरह्यूमन से मिलवाने जा रहे है|

हु क्यिोंग – इस इंसान के शरीर पर ड्रिल मशीन, आरी, फावडा जैसी किसी भी हसेज़ का असर नहीं होता है. नंगे हाथो से इलेक्ट्रिक आरी पकड़ने पर भी इन्हें चोट नहीं लगती है|

डेनीयल टेम्‍मेट – ब्रिटिशर डेनीयल टेम्‍मेट को गणित का सम्राट कहा जाता है. 11 भाषाओं का ज्ञान रखने वाले डेनियल के नाम पाई से लेकर 22,514 अंकों को याद करना और दोहराने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है|

डेनियल ब्राउनिंग – डेनियल को रबर ब्‍यॉव के नाम से जाना जाता है. वह अपने शरीर को कैसे भी मोड़ सकते है. उन्हें देख कर ऐसा लगता है मानो उनके शरीर में कोई हड्डी ही नहीं है|

डीन करनेज़ – डीन को कभी थकान नहीं होती है. उनके नाम 350 मील तक लगातार दौड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है|

किम पीक – किम का IQ लेवल 87 फीसदी था. उन्हें 12,000 किताबें पेज वाइज पूरी तरह याद थी. वह केवल 10 मिनट में पूरी कुरान सुना सकते थे. 58 वर्ष की आयु में उनकी दुखद मृत्यु हो गयी थी|

Related Articles

Back to top button