सुपर ओवर के टाई मामले में सचिन ने ICC को दिया सुझाव, एक और सुपर ओवर होना चाहिए
मेजबान इंग्लैंड के चैंपियन बनने के साथ ही 12वां क्रिकेट वर्ल्ड कप समाप्त हो चुका है लेकिन उसका विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल में, मैच और फिर सुपर ओवर टाई रहने के बाद अधिक बाउंड्रीज के आधार पर इंग्लैंड के विजेता घोषित करने पर ICC के नियम की चौतरफा आलोचना हो रही है। क्रिकेट फैंस से लेकर दिग्गज तक सभी ने अपने-अपने तरीके से इस नियम का विरोध किया, वहीं कुछ खिलाड़ियों ने ICC को नियम में बदलाव करने के साथ-साथ कुछ सुझाव भी दिए हैं।
इसी कड़ी में अब महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी ICC को एक सलाह दे डाली है। सचिन ने सुपर ओवर के टाई होने की सूरत में एक और सुपर ओवर कराने की सलाह दी है।
सचिन ने कहा कि मुझे लगता है कि विजेता का फैसला करने के लिए बाउंड्रीज की गिनती की जगह एक और सुपर ओवर होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि सिर्फ वर्ल्ड कप ही नहीं बल्कि हर मैच में ऐसा होना चाहिए क्योंकि हर मैच महत्वपूर्ण होता है।
वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान ने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘फाइनल में कोई नहीं हारा और मैच के बाद कोई हमें अलग नहीं कर सकता। दोनों में से एक विजेता चुनना था, वो चुन लिया गया।