सुपर ओवर के साथ मुंबई इंडियंस की एक बार फिर शानदार जीत
आईपीएल -10 मे अभी तक मुंबई इंडियंस ने 9 मुकाबले खेले है जिनमे से 7 मुकाबलों मे उनकी एक तरफ़ा जीत हुई है. लेकिन आज का मुकाबला काफी रोमांचक था. कभी लग रहा था की गुजरात यह मैच जीत रहा है तो कभी मुंबई.
लेकिन आखिर मे यह मैच मुंबई इंडियंस के ही हिस्से मे आया. अब इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस पॉइंट टेबल मे दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है. जानकारी दे दे कि आज टॉस जीतकर गुजरात लायंस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. जिसमे उन्होंने मुंबई को 154 रनो का टारगेट दिया था.
टारगेट 158, RCB का एक और विकेट गिरा, जाधव भी आउट, 44/3
अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने 153 रन बनाये तथा यह मैच सुपर अवर मे बदल गया. आईपीएल-10 मे अभी तक 35 मुकाबले हो चुके है लेकिन अभी तक कोई मैच टाय नहीं हुआ. यह पहला ऐसा रोमांचक मुकाबला है जिसे देखते हुए सभी फेन्स की धड़कन रुक गयी थी. कभी मैच MI के पलड़े मे तो कभी GL के. पहली बार इस सीजन मे तथा आईपीएल इतिहास मे यह सातवा सुपर ओवर खेला गया.
रोहित शर्मा का जीवन परिचय, HAPPY BIRTHDAY ROHIT
इस सुपर ओवर मे मुंबई ने 11 रन बनाये तथा GL को12 रनो का टारगेट दिया. जिसे गुजरात लायंस हासिल नहीं कर सका.आखिर यह मुकाबला मुंबई इंडियंस के पलड़े मे गया.
विनर – मुंबई इंडियंस
बेस्ट कैच ऑफ़ द मैच – ईशान किशन
स्टाइलिश प्लेयर ऑफ़ द मैच – पार्थिव पटेल
मैक्सिमम सिक्स ऑफ़ द मैच – एंड्रयू टाय
मैन ऑफ़ द मैच – कुणाल पंड्या