अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

सुपर टायफून फिलीपींस से टकराया

toofhanमनीला (एजेंसी)। फिलीपींस के पूर्वी तट से सुपर टायफून हैयान शुक्रवार को टकराया। इससे हजारों लोग अपने-अपने घरों में कैद रह गए हैं। कुछ प्रांतों में स्कूलों को बंद कर दिया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार फिलीपींस के वायुमंडलीय भूभौतिकीय और खगोलीय सेवा प्रशासन ने कहा कि तूफान में हवाएं करीब 300 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही हैं। बड़े इलाके में बाजार बंद कर दिए गए हैं। कारोबार पर तूफान का खासा असर पड़ा। सुरक्षा और राहत दल किसी भी स्थिति सये निपटने के लिए मुस्तैद हैं। केबु प्रांत के गवर्नर हिलारियो डेविडे ने कहा कि सभी स्कूलों को सात और आठ नवंबर को बंद कर दिया गया है। सूरिगाओ डेल सुर के गवर्नर जानी पिमेंटेल ने कहा कि वहां भारी वर्षा हो रही है लेकिन हवा नहीं है। बाढ़ प्रभावित सभी स्थानों से लोगों को निकालने आदेश भी दे दिए गए हैं। फिलीपींस में इस वर्ष का यह सबसे ताकतवर तूफान है। इसके साथ चल रहे बादलों का व्यास करीब 6०० किलोमीटर है।  

Related Articles

Back to top button