व्यापार

सुबह रिकॉर्ड स्तर पर खुलने के बाद भी धड़ाम हुआ सेंसेक्स, 147 अंक गिरकर बंद

इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार ने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर कारोबार की शुरुआत की. हालांकि दिन के कारोबार के दौरान यह बढ़त बनी न रह सकी. बुधवार को एक वक्त पर सेंसेक्स 400 अंक टूटा.

बुधवार को सेंसेक्स 146.52 अंकों की कटौती के साथ 36,373.44 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी में 28 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है. इस गिरावट के साथ यह 10,980.45 के स्तर पर बंद हुआ.

कारोबार खत्म होने के दौरान तेल कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखने को मिली. कारोबार के दौरान ओएनजीसी, बीपीसीएल, आईओसीएल के शेयर टॉप गेनर में रहे. हालांकि टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. टाटा स्टील के शेयर 5.33 फीसदी तक गिरे.  

वहीं, सुबह शुरुआत की बात करें तो बुधवार को बाजार ने रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत की. इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन सेंसेक्स 199 अंकों की बढ़ोतरी के साथ एक नये रिकॉर्ड स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी भी 11 हजार के पार खुलने में कामयाब रहा.

बुधवार को सेंसेक्स ने 200 अंकों की बढ़त के साथ शुरुआत की. सेंसेक्स 198.95 अंकों की बढ़त के साथ 36718.91 के रिकॉर्ड स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी 62.50 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 11070.50 के स्तर पर खुलने में कामयाब रहा.      

Related Articles

Back to top button