राज्य
सुबह लिया था स्विमिंग क्लास में एडमिशन, रात को पूल में मिली डेड बॉडी
भोपाल। शहर के एक स्विमिंग पूल में बुधवार को देर रात स्विमिंग की प्रैक्टिस कर रहे एक इंजीनियरिंग छात्र की डूबने से मौत हो गई। मामला अयोध्या बायपास स्थित पुरुषोत्तम गौर तरुण पुष्कर का है। उसने बुधवार को सुबह ही उसने प्रैक्टिस के लिए हॉबी क्लास में एडमिशन लिया था। कैसे हुआ हादसा…
नदारद मंत्रियों पर बोले सीएम- जिनके पास वक्त नहीं, वे कारण बताएं या बाहर जाएं
– छात्र का नाम चिन्मय डोंगरे (19) है, जो कि बंसल कॉलेज से इंजीनियरिंग के चौथे सेमेस्टर का छात्र था।
-हॉबी क्लास के आखिरी बैच में करीब 9 बजे के आस-पास वह प्रैक्टिस के लिए पहुंचा था।
-करीब आधा घंटा तैरने के बाद उसने पूल में छलांग मारी और फिर ऊपर नहीं आया।
-करीब आधा घंटा तैरने के बाद उसने पूल में छलांग मारी और फिर ऊपर नहीं आया।
-जैसे ही आस-पास के लोगों की नजर उस पर पड़ी उन्होंने फौरन चिन्मय को पानी से बाहर निकाला और पंपिंग की।
-इसके बाद लोग उसे लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अभी-अभी : BJP नेता ने किया मोदी की शादी पर कमेंट, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
दोस्तों से साथ रहता था भोपाल में
-चिन्मय के पिता उल्लास डोंगरे और बड़ा भाई तन्मय डोंगरे गुड़गांव में जॉब करते हैं, जबकि मां इंदौर में परिवार के साथ रहती है।
-भोपाल के इंद्रपुरी क्षेत्र में वह दोस्तों के साथ किराए के फ्लैट में रहता था।
-भोपाल के इंद्रपुरी क्षेत्र में वह दोस्तों के साथ किराए के फ्लैट में रहता था।
-पीएम के बाद चिन्मय का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया।