राष्ट्रीय

सुबह-सुबह भूकंप से हिला महाराष्ट्र, 4.8 की तीव्रता से आया झटका…

महाराष्ट्र के सतारा जिले के कुछ इलाकों में बृहस्पतिवार की सुबह 4.8 तीव्रता का भूकंप आया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के यहां स्थित केंद्र ने कहा कि सुबह सात बजकर 47 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे दर्ज किया गया। सतारा जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि अब तक जान-माल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। सतारा पुणे से करीब 120 किलोमीटर दूर स्थित है।

इस साल महाराष्ट्र में अब तक कई बार भूकंप के झटके आ चुके हैं। इससे पहले फरवरी में भी एक ही दिन में तीन बार झटकों के आने का रिकॉर्ड रहा है।

सुबह-सुबह झटके महसूस होने के कारण लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। हालांकि नुकसान न होने के कारण लोगों में थोड़ी शांति है, साथ ही प्राथमिक सुरक्षा के कुछ प्रबंध भी कर लिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button