टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय
सुब्रहमण्यन स्वामी के खड़े होते ही संसद में फिर उठा तूफान
एजेंसी/
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रमण्यन स्वामी पर आज संसद में फिर हंगामा मचा। स्वामी के खड़े होते ही आज फिर राज्यसभा में विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। स्वामी राज्य़सभा में राम मंदिर के मुद्दे पर बोलना चाह रहे थे, इसी को लेकर हंगामा हो गया।
स्वामी ने राम मंदिर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि राम मंदिर पर सरकार को जल्द फैसला करना चाहिए। उन्होंने राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट में रोज सुनवाई हो, इसे लेकर केंद्र से बयान देने की मांग की।
भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रमण्यन स्वामी पर आज संसद में फिर हंगामा मचा। स्वामी के खड़े होते ही आज फिर राज्यसभा में विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया।
स्वामी के बयान पर विपक्ष खासकर कांग्रेस सांसद भड़क उठे और उनके बयान जोरदार विरोध करने लगे। इसी दौरान कांग्रेस सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी जोर से चिल्ला उठे। हंगामे और टोकाटोकी के बीच सभापति ने कहा कहा कि सुब्रमण्यन ने लिखित में पॉइंट ऑफ ऑर्डेर दिय़ा है, उन्हें बोलने का हक है। बावजूद इसके विपक्ष शांत नहीं हुआ और हंगामा जारी रहा।