फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

सुभाष चंद्रबोस की मौत से जुड़ी फाइल सार्वजनिक

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

netajeeकोलकाता | पश्चिम बंगाल सरकार ने शुक्रवार को स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी 64 फाइलें सार्वजनिक कर दीं. शहर के पुलिस आयुक्त सुरजीत कार पुरकायस्थ ने शुक्रवार को कहा कि फाइलें कोलकाता पुलिस संग्रहालय में रखी गई हैं. इन 64 फाइलों का डिजिटल संस्करण नेताजी के परिजनों को सौंप दिया गया है. 1997 की रिपोर्ट से ऐसी ही एक फाइल सामने आई है जिसके अनुसार 18 अगस्त 1945 में तायहोकू के प्लेन क्रैश में बोस की कथित तौर से मृत्यु के बाद महात्मा गांधी ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि उन्हें लगता है कि नेताजी जिंदा हैं. बंगाल में एक प्रार्थना सभा में दिए इस वक्तव्य के चार महीने बाद एक लेख छपा था जिसमें गांधीजी ने माना था कि ‘इस तरह की निराधार भावना के ऊपर भरोसा कोई नहीं किया जा सकता.’

Related Articles

Back to top button