फीचर्ड

सुरंग से घुसपैठ पर गृह मंत्रालय गंभीर, गृहमंत्री राजनाथ सीमा पर लेंगे सुरक्षा का जायजा

rajnath-singh_1465057285आईबी पर सुरंग के जरिये पाक आतंकियों के घुसपैठ पर गृह मंत्रालय काफी गंभीर है। पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेने और सीमा पर तैनात जवानों का हौसला बढ़ाने के  लिए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का 11 दिसंबर को रियासत का दौरा प्रस्तावित है।
 
माना जा रहा है कि वह इस दौरान आईबी पर सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा ले सकते हैं। साथ ही बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक कर भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ रोकने के इंतजामों तथा अन्य पहलुओं की भी समीक्षा कर सकते हैं। 

सूत्रों का कहना है कि घुसपैठ के लिए सुरंग के इस्तेमाल पर गृह मंत्रालय गंभीर है। घटना वाले दिन ही मंत्रालय ने बीएसएफ से विस्तृत रिपोर्ट तलब की थी। सुरंग तथा हथियारों के वीडियो फुटेज के बाद अब गृह मंत्री ने स्वयं सीमा पर आकर वास्तविक जानकारी हासिल करने का फैसला किया है।

 

Related Articles

Back to top button