राष्ट्रीय
सुरक्षा परिषद में विस्तार के लिए ड्राफ्ट को मंजूरी
UN में मिली भारत को बड़ी कामयाबी
दस्तक टाइम्स /एजेंसी
नई दिल्ली: भारत को आज उस समय एक बड़ी कूटनीतिक कामयाबी मिली जब संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सुरक्षा परिषद में सुधार के मुद्दे पर महासभा के अध्यक्ष सैम कुटेसा द्वारा पेश दस्तावेज को चर्चा के लिये स्वीकार कर लिया। भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के इस निर्णय का स्वागत किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘दो दशक तक चली चर्चा के बाद यह एक बहुत ही अहम प्रगति हुई है, अब हम इस दस्तावेज पर आधारित बातचीत शुरू कर सकते हैं। इस दस्तावेज को संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य राष्ट्रों की सहमति से स्वीकार किया जाना अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में इस मुद्दे पर आगे बढऩे को लेकर व्यापक समर्थन का परिचायक है।’’