श्रीनगर : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक आरआर भटनागर ने कहा है कि कश्मीर घाटी में कानून-व्यवस्था की समस्या से निपटने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने बेहतर तालमेल से काम किया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष जम्मू-कश्मीर में 140 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। भटनागर ने कहा, सीआरपीएफ और इसकी सहायक एजेंसियां कश्मीर घाटी आतंकवाद, कानून-व्यवस्था, पत्थरबाजी और हड़ताल समेत कई चुनौतियों का सामना बखूबी कर रही है। महानिदेशक ने गुरुवार को शहर के बाहरी इलाके में बल के परिवारों के लिए बनाए गए आवासों का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बलों में बेहतर तालमेल है और इस वर्ष राज्य में 140 आतंकवादियों को ठिकाने लगाया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ कानून- व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए घातक हथियारों का इस्तेमाल नहीं कर रही है। आतंकवाद निरोधक अभियान को सफलतापूर्वक ढंग से चलाया जा रहा है। पुलिसकर्मियों पर हमलों के संबंध में महानिदेशक ने कहा, आतंकवादी हताशा में पुलिसकर्मियों और अन्य सुरक्षा बलों पर हमले कर रहे हैं। यह कायराना काम है। सीआरपीएफ प्रमुख ने कहा कि घाटी में 200 से 250 आतंकवादी सक्रिय हैं। घनी आबादी वाली जगहों पर शिविरों के संबंध में महानिदेशक ने कहा, हाल में कई बार फिदायीन हमले हुए हैं जिनका सफलतापूर्व मुकाबला किया गया है।