ज्ञान भंडार

सुरवीन चावला को पसंद नहीं सास-बहू के सीरियल्स

बॉलीवुड में अपनी बोल्ड इमेज के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री सुरवीन चावला को सास-बहू के किरदार पसंद नहीं हैं। इन्हीं किरदारों की वजह से उन्होंने टीवी की दुनिया से दूरी बना ली थी।surveen-chawla-23_23_07_2016

विक्रम भट्ट की फिल्म ‘हेट स्टोरी 2’ में अपने बोल्ड अवतार से सुर्खियां बटोरने वाली सुरवीन का मानना है ‘टीवी पर अधिकतर सीरियल्स सास-बहू और साजिश जैसी कहानियों के आस-पास ही केंद्रित होते हैं, जो सोच को नकारात्मक बनाते हैं, इसलिए मैंने टीवी से दूरी बना ली थी। जब मुझे अच्छा किरदार मिला तो मैंने वापसी की है।’

दरअसल सुरवीन ने अभिनय की शुरुआत टीवी की दुनिया से ही की थी। वह ‘कहीं तो होगा’, ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे सीरियलों में काम कर चुकी हैं, लेकिन फिर उन्होंने पंजाबी और हिंदी फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। उसके बाद से सुरवीन काफी वक्त तक टीवी से गायब रहीं। अब वह जल्द ही टीवी सीरियल ’24’ में अनिल कपूर के साथ नजर आएंगी।

कहा जा रहा है कि इस शो में सुरवीन ने इस ‍शो में अनिल के साथ एक लिप लॉक सीन भी किया है। शो अगले महीने शुरू होने वाला है।

 
 

Related Articles

Back to top button