सुरेश रैना के ‘तू मिली सब मिला’ गाने का ट्रेलर हुआ लांच

मुंबई: मशहूर भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने आगामी फिल्म ‘मेरठिया गैंगस्टर्स’ में ‘तू मिली सब मिला’ गाना गाया है। उन्होंने सोमवार को फिल्म का संगीत लांच किया। रैना ने संगीत लांच पर कहा कि मैं फिल्म के लिए जीतोड़ मेहनत करने वाले सभी लोगों को बधाई देना चाहूंगा। मैं भी उत्तर प्रदेश से हूं और मेरी पत्नी मेरठ से हैं। इसलिए हम जब फिल्म के ट्रेलर के बारे में बात कर रहे थे, तो हमने कहा कि फिल्म कितनी अलग है।उन्होंने कहा कि मैं इन सभी कलाकारों की सराहना करता हूं, क्योंकि सभी छोटे शहरों से हैं और दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं और अपनी अद्भुत हास्य प्रतिभा से उन्हें हंसा रहे हैंरैना ने ‘मेरठिया गैंगस्ट्र्स’ के रोमांटिक गाने ‘तू मिली सब मिला’ की कुछ पंक्तियां गाई हैं। जीशान कादरी निर्देशित इस फिल्म में जयदीप अहलावत, संजय मिश्रा, नुसरत भरुचा आकाश दहिया, मुकुल देव और अन्य कलाकार हैं। यह 18 सितंबर को रिलीज हो रही है।