स्पोर्ट्स
सुरेश रैना बनने वाले है पापा घर आने वाला है नन्हा मेहमान
एजेन्सी/ नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना ने अपने तमाम चाहने वालों को खुशखबरी दी है। सुरेश रैना ने आईपीएल-9 की तैयारियों के बीच एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वो जल्द ही पिता बनने वाले हैं।
गुजरात लायंस टीम की कप्तान सुरेश रैना ने कहा, मैं बहुत ही खुश हूं, क्योंकि मैं पिता बनने वाला हूं। मैं कुछ ही दिन पहले नीदरलैंड से लौटा हूं, जबकि मेरी पत्नी प्रियंका वहीं पर रूकी हुई हैं।
रैना ने बताया कि उनकी मां ही प्रियंका का ध्यान रख रही हैं और मैं जल्द ही नीदरलैंड वापस जाउंगा। वहीं उनकी अगले महीने डिलिवरी होगी।
आपको बता दें कि सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका चौधरी हॉलैंड में बैंक में जॉब करती है। 3 अप्रैल 2015 को दोनों की शादी हुई थी।