अजब-गजबमनोरंजन

‘सुल्तान’ की टिकट की दरें कम करेंगे सलमान

salman_tckt_13_06_2016मुंबई। सलमान खान की फ‍िल्‍में बॉक्‍स ऑफ‍िस पर लगातार धमाल मचा रही है लेकिन बॉक्‍स ऑफ‍िस के नंबर गेम को लेकर सलमान का कुछ अलग ही कहना है। उनके मुताब‍िक बॉक्‍स ऑफ‍िस के नंबर गेम के कारण टिकटों की दरें बढ़ रही है।

सलमान ने कहा ‘इंडस्‍ट्री बॉक्‍स ऑफ‍िस फ‍िगर्स को लेकर क्रेजी है क्‍योंकि हर कोई नंबर गेम खेलना चाहता है। और यही कारण है कि टिकटों की कीमतें लगातर बढ़ रही है। अगर टिकटों की कीमतें कम होती है तो आपको बदले में भले ही कम अमाउंट मिलेगा लेकिन फुटफॉल्‍स ज्‍यादा होंगे। लेकिन कोई भी इस तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता है।’

आगामी फ‍िल्‍म ‘सुल्‍तान’ की रिलीज की तैयारी कर रहे सलमान मानते हैं कि उन्‍होंने इस तरह का जोखिम जय हो (2004) में लिया था। वे कहते हैं ‘हमने सोचा कि अगर हमें 200 करोड़ तक पहुंचना है तो हमें टिकट की कीमत 200 रुपए करनी होगी और ना कि महंगी टिकट के जरिए। लेकिन उसने यह आंकड़ा नहीं छुआ। हम अन्‍य फ‍िल्‍म के जरिए फ‍िर यह कोशिश करेंगे कि टिकट की कीमत कम हो। बॉक्‍स ऑफ‍िस की कमाई बढ़ रही है लेकिन फुटफॉल्‍स कम हो रहे हैं। मैं नहीं चाहता कि ऐसा हो।’

Related Articles

Back to top button