![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/01/sultan_dangal_1483351427.jpg)
आमिर खान की ‘दंगल’ ने शुरुआती 10 दिनों में 270 करोड़ रुपए कमाकर, सलमान खान की ‘सुल्तान’ को पीछे छोड़ दिया है। दूसरे रविवार फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई कर 31.27 करोड़ रुपए बटोरे हैं। इसकी जानकारी देते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया,
शुरुआती 10 दिनों में ‘सुल्तान’ ने 236.59 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसे पछाड़ते हुए आमिर की ‘दंगल’ ने 270 करोड़ कमा लिए हैं।
‘सुल्तान’ का लाइफटाइम कलेक्शन 300.45 करोड़ रहा है। ओवरसीज कमाई मिलाकर आंकड़ा 584 करोड़ पहुंचा था। वहीं, ‘दंगल’ महज 10 दिनों में 270 करोड़ कमा चुकी है और इसकी ओवरऑल कमाई 506 करोड़+ रही है। उम्मीद है जल्द ही ‘दंगल’ सलमान की फिल्म की लाइफटाइम कमाई के आंकड़े को पार कर लेगी।