राज्य

सुशांत समेत अाप के कार्यकर्ता गिरफ्तार, कुछ घंटो के बाद हुए रिहा

1_1457580434दस्तक टाइम्स एजेंसी/शिमला. आम आदमी पार्टी (आप) के राज्य संयोजक एवं पूर्व मंत्री राजन सुशांत समेत एक दर्जन कार्यकर्ताओं को धारा 144 तोड़ने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आप कार्यकर्ता बुधवार को राज्य संयोजक के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के बजट के विरोध में रिज पर प्रदर्शन कर रहे थे।
रिज पर प्रदर्शन
धारा 144 लागू होने के चलते यहां प्रदर्शन पर पूर्ण पाबंदी रहती है। रिज पर प्रदर्शन की सूचना मिलने पर सदर थाना से पुलिस पहुुंंची और आप कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर थाना ले गई। पुलिस ने धारा 144 तोड़ने पर आप संयोजक राजन सुशांत, एनडी शर्मा, पीएन कौशल, जेपी भारद्वाज, संजय कुमार, जितेंद्र ठाकुर, धर्मेंद्र शर्मा, जेसी चंदेल, इशांत शर्मा समेत एक दर्जन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया।
 बजट के विरोध में नारेबाजी
हालांकि, कुछ घंटों के बाद पुलिस ने बांड भरवाने के बाद सुशांत समेत सभी कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया। इससे पूर्व कार्यकर्ता करीब पौने बारह बजे रिज पहुंचे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ खड़े होकर कार्यकर्ताओं ने बजट के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बजट को किसान, कर्मचारी, आम आदमी विरोधी करार दिया।
 पीलिया का मामला ही नहीं उठा
आप के संयोजक राजन सुशांत ने कहा कि राजधानी शिमला में लगभग 15 हजार लोग पीलिया की चपेट में आए। डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई। पीलिया शिमला ही नहीं सोलन, सिरमौर जिले में भी बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आए हैं। बजट में उम्मीद थी कि सरकार पीलिया के स्थायी समाधान को कठोर कदम उठाएगी।
 स्वच्छ पेयजल की जरूरत
 लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया। राजधानी ही नहीं, प्रदेश के लोगों को स्वच्छ पेयजल पिलाने के लिए कोई प्लान नहीं है। जबकि आज स्वच्छ पेयजल की जरूरत है। सरकार की लापरवाही के कारण ही लोग सीवरेज युक्त पानी पीने को मजबूर हैं। मजदूरों की दिहाड़ी में 20 रुपए की बढ़ोतरी ऊंट के मुंह में जीरा के सम्मान है। कर्मचारियों को छह प्रतिशत के डीए की घोषणा कर सरकार वाहवाही लूट रही है, जबकि हकीकत में यह डीए जुलाई 2015 में मिल जाना चाहिए था।

Related Articles

Back to top button