नई दिल्ली: लोकसभा में लगातार भारी हंगामे के बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज ललित गेट मुद्दे पर अपनी सफाई पेश की। सुषमा के बोलने के दौरान पहले तो बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी बड़े ध्यान से उनका भाषण सुनते रहे, लेकिन फिर सुषमा के भाषण के बाद आडवाणी भावुक हो गए और रो पड़े । आडवाणी ने संसद में रोते हुए सुषमा की पीठ थपथपाई। दरअसल, संसद में आज सरकार ने विपक्ष के सामने हाथ जोड़कर संसद को चलने की अपील की। पहले वेंकैया नायडू ने हाथ जोड़कर अपील की, फिर सुषमा स्वराज ने लोकसभा में हाथ जोड़कर कहा कि वो चर्चा को तैयार हैं। कृपया विपक्ष चर्चा करने दें।उधर, कांग्रेस ने मांग की है कि बिना पीएम मोदी के चर्चा नहीं होगी। कांग्रेस सांसदों के हंगामे के बीच वेंकैया नायडू ने कहा कि स्पीकर कृपया कांग्रेस का स्थगन प्रस्ताव स्वीकार करें और फौरन चर्चा शुरू हो। लेकिन स्पीकर सुमित्रा महाजन ने नियमों का हवाला देते हुए दोपहर बारह बजे चर्चा की बात कही है।